लोग नये गायकों को सुनना चाहते हैं: सुनिधि चौहान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2016

मुंबई। पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान का कहना है कि लोग नयी आवाज सुनने के लिए उत्सुक हो रहे हैं और यह एक अच्छी परंपरा है। ‘शीला की जवानी’ की 32 वर्षीय गायिका का मानना है कि अब सभी गायकों के लिए पर्याप्त स्थान है जो उन्हें अपनी चमक बिखेरने का अवसर प्रदान कर रहा है। सुनिधि ने बताया, ‘‘आज, संगीत जगत एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है। लोग नयी आवाजों को सुनने के लिए उत्सुक हैं। और यह एक अच्छी परंपरा है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘कई सारे नये गायक आ रहे हैं। हर किसी को गीत गाने और प्रस्तुति देने का मौका मिल रहा है। श्रोता उन्हें स्वीकार कर रहे हैं, जबकि इनमें से कुछ कुशल गायक नहीं भी हैं।’’ उन्होंने कहा कि संगीत जगत में एक नया चलन शुरू हो गया है कि कलाकार खुद गीत गा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!