आप जिनके साथ काम करते हैं, वे लोग आपके करियर में योगदान देते हैं : मालविका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2019

मुंबई। फिल्म निर्माता मजीद मजीदी की पहली भारत केंद्रित फिल्म ‘‘बियॉन्ड द क्लाउड’’ से अपनी पहचान बना चुकी मालविका मोहन का मानना है जिस टीम के साथ आप काम करते हैं, आपके करियर को आगे बढ़ाने में उस टीम का बहुत योगदान होता है। हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘‘पेट्टा’’ के जरिये बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख चुकीं मालविका ने कहा कि वह भारतीय फिल्म उद्योग में बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ काम करना चाहती हैं। मजीदी की फिल्म ‘‘बियॉन्ड द क्लाउड’’ ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित की गई है।

इसे भी पढ़ें- न कोई फिल्म न कोई गाना.. फिर भी प्रीति जिंटा की साल की कमाई है 200-300 करोड़

उन्होंने कहा ‘‘काम करने के लिए आपके द्वारा किसी को चुने जाने का तो सवाल ही नहीं है। और मैं तो बिल्कुल नयी हूं इसलिए अपने लिए निर्णय ले पाना बहुत ही मुश्किल है। मैं दिन खत्म होने के बाद देखती हूं कि मुझे क्या काम मिला। लेकिन मैं अच्छे कलाकारों, अच्छे निर्देशकों और अच्छे अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती हूं।’’

इसे भी पढ़ें- दर्शकों की सराहना पाकर मुझे मिलती है संतुष्टि : यामी गौतम 

पीटीआई  दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा ‘‘फिल्म किसी एक व्यक्ति का प्रोजेक्ट नहीं होती बल्कि पूरी टीम का प्रयास होती है। जो लोग आपके साथ काम करते हैं, उनका आपके करियर में बहुत योगदान होता है। मैंने अपने लिए निर्णय हमेशा यही सोच कर लिए और आगे भी यही करूंगी।’’

प्रमुख खबरें

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान