Why Number 6 Struggle So Much: खुद को अंजाने में मुश्किलों में फंसा लेते हैं इस मूलांक के लोग, किस्मत नहीं ये आदतें हैं कारण

By अनन्या मिश्रा | Dec 12, 2025

6 नंबर वाले जातकों का स्वभाव दयालु, जिम्मेदार और अपने परिवार को प्यार देने वाले होते हैं। यह जातक हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं और अपने रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं। लेकिन अपनी कुछ आदतों की वजह से यह जातक खुद को अंजाने में बड़ी मुश्किलों में फंसा लेते हैं। यह कोई किस्मत की बात नहीं बल्कि 6 नंबर वाले जातकों की कुछ आदतें हैं। जो उनको मुसीबतों की ओर ले जाती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे है कि 6 नंबर वाले जातक अपनी किन आदतों के कारण मुसीबत में फंस जाते हैं। 


6 नंबर को क्यों झेलनी पड़ती हैं मुसीबतें

बता दें कि 6 नंबर वाले लोगों की सबसे बड़ी आदत यह है कि वह हर किसी की जिम्मेदारी खुद पर ले लेते हैं। इन लोगों को लगता है कि वह सब कुछ ठीक कर सकते हैं और हर किसी की मदद करना यह अपना फर्ज समझते हैं। यह जातक लोगों की छोटी-बड़ी हर समस्या को अपनी समस्या मान लेते हैं।


इस कारण से 6 नंबर वाले जातक दूसरों का बोझ अपने कंधों पर उठा लेते हैं। जिससे वह खुद भी थक जाते हैं और तनाव में आ जाते हैं। इन लोगों की इस आदत के कारण से लोग भी उन पर अधिक निर्भर होने लगते हैं। जिस कारण इन लोगों की मुश्किलें अधिक बढ़ जाती हैं।


यह जातक जीवन में शांति और सुकून चाहते हैं। लेकिन इस चाहत में यह हर चीज को अपने हिसाब से चलाने का प्रयास करते हैं। वह चाहते हैं कि इनके आसपास के लोग वैसा ही करें। जैसा उनको सही लगता है।


इस कारण से वह दूसरों के जीवन में अपना दखल देने लगते हैं। जिस कारण रिश्ते खराब होने लगते हैं। जब चीजें इन लोगों के हिसाब से नहीं चलती हैं, तो यह निराश और परेशान हो जाते हैं। यही आदतें रिश्तों में झगड़े और मनमुटाव की ओर ले जाती हैं।


वहीं 6 नंबर वाले जातक इतने अधिक परोपकारी होते हैं कि वह अक्सर अपनी जरूरतों और खुशियों को भूल जाते हैं। वह दूसरों को इतना अधिक देते हैं कि खुद के लिए कुछ नहीं बचाते हैं। इस आदत के कारण 6 नंबर वाले जातक मन ही मन दुखी और पीड़ित महसूस करते हैं।


इन जातकों को लगता है कि इन्होंने सबके लिए इतना कुछ किया है, लेकिन कोई भी उनकी कद्र नहीं करता है। वहीं जरूरत से ज्यादा परोपकार की भावना उनको अंदर से कमजोर बना देती है। यह जाने-अंजाने में कुछ ऐसी मुश्किलें खड़ी कर लेते हैं, जिसमें वह खुद को ही दुखी कर लेते हैं। 

प्रमुख खबरें

Ramanand Sagar Death Anniversary: ट्रक क्लीनर और चपरासी की नौकरी करते थे रामानंद सागर, फिर बना डाला सबसे बड़ा मायथोलॉजिकल शो

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: बैंकॉक के इमिग्रेशन सेंटर में लूथरा ब्रदर्स, ट्रैवल सर्टिफिकेट के बाद भारत लाया जाएगा

Gopinath Munde Birth Anniversary: महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता थे गोपीनाथ मुंडे, ऐसा रहा सियासी सफर

Winter Shopping Guide: सर्दियों के कपड़े खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान,मिलेगा परफेक्ट लुक