‘पेरी मैन्सन’ की अभिनेत्री बारबरा हाले का 94 वर्ष की उम्र में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2017

लॉस एंजिलिस। पचास के दशक के मशहूर सीरियल ‘पेरी मैन्सन’ के लिए एमी पुरस्कार विजेता बारबरा हाले का निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थीं। बारबरा के पुत्र विलियम केट के एजेंट जैक्वलिन स्टैंडर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बारबरा ने अपने आवास में अंतिम सांस ली, अंतिम क्षणों में पूरा परिवार उनके साथ था हालांकि उन्होंने मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया। केट ने अपनी मां को बेहतरीन अदाकार बताते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘बेहद विनम्र और संवेदनशील होने के साथ ही वह मस्ती और मजाक पंसद करती थीं। मित्र और मां के रूप में धरोहर थीं।’’ 

पचास के दशक का मशहूर सीरियल पेरी मैन्सन सीबीएस में 1957 से 1966 तक प्रसारित किया गया था जिसमें बारबरा ने लीगल सेक्रेटरी डाला स्ट्रीट की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें 1959 में एमी का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार दिया गया था। शिकागो अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स से पढ़ाई करने के दौरान ही हाले को एक मॉडल के तौर पर देखा जाने लगा और यहीं से उनके मॉडलिंग एजेंसी के लिए काम करने की शुरआत हुई। दिलचस्प बात यह है कि बारबरा अभिनय की दुनिया में आने की बजाए नर्स या पत्रकार बनना चाहतीं थीं । ‘एयरपोर्ट’, ‘द जाइंट स्पाइडर इलवेजन’, ‘बिग वेडनेस डे’ उनकी कुछ मशहूर फिल्मों में शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई