INA स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदा व्यक्ति, 20 मिनट तक बाधित रही सेवाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली के आईएनए मेट्रो स्टेशन पर 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब सात बजे हुई। मृतक की पहचान अजितेश सिंह के रूप में हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में 15 फरवरी को ‘Surya Namaskar’ आयोजित किया जाएगा


पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सिंह को प्लेटफॉर्म नंबर दो से समयपुर बादली जाने वाली मेट्रो ट्रेन के सामने कूदते हुए देखा गया। घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिलने के बाद एक दस्ता मौके पर पहुंचा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सिंह की पहचान एक कॉल के जरिए हुई, जो उसके मोबाइल फोन पर आई थी।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi के कालकाजी मंदिर में हुआ बड़ा हादसा, B Praak कर रहे थे जागरण में गायन, तभी गिर गया मंच, एक की मौत


उन्होंने बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारण मेट्रो सेवाएं करीब 15 से 20 मिनट तक प्रभावित रहीं।

प्रमुख खबरें

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप