उदयपुर में एक व्यक्ति साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2025

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को उदयपुर में एक व्यक्ति को साढ़े तीन लाख रुपए की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने यह राशि कथित तौर पर एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के लिए ली थी जिसकी जांच की जाएगी।

ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी शांतिलाल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने मंगलवार को जाल बिछाते हुए आरोपी शांतिलाल सोनी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता के लिए 3,50,000/- रुपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है। मेहता की भूमिका संदिग्ध प्रकट हुई है जिसके संबंध में अलग से जांच की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav