अपशब्द कहने वाले का कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं: पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2025

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री की मां के लिए कथित तौर पर अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले का कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

पायलट ने साथ ही कहा कि अगर किसी ने ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन इस मुद्दे पर बहुत अधिक राजनीति नहीं होनी चाहिए। पायलट ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘ हम लोग उस कांग्रेस पार्टी से हैं जो 130 साल से संस्कार, संयम और अनुशासन वाली पार्टी है।... उसका हमारी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। अब किसी के मंच पर कोई चढ़ जाए और (अपशब्द) बोले दे तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।’’

पायलट ने कहा कि विकास के मुद्दे पर बात होनी चाहिए। पायलट ने कहा कि अपशब्दों के इस्तेमाल पर सबकी एक राय है कि बुजुर्ग और माता-पिता हम सबके लिए सम्मानित हैं और सब उनकी इज्जत करते हैं, इस पर बहुत ज्यादा राजनीति नहीं करनी चाहिए।

दरअसल बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में एक स्थानीय कांग्रेस नेता के मंच से 25 वर्षीय युवक ने अभद्र का उपयोग किया था। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कांग्रेस और राजद नेताओं ने कहा है कि घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील