पेरू ने ड्रग तस्करी क्षेत्र कोलंबिया सीमा पर 60 दिनों का आपातकाल घोषित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

लीमा। पेरू ने मादक पदार्थों की तस्करी से जूझ रहे क्षेत्रों में शांति स्थापना के मद्देनजर कोलंबिया से लगी अपनी सीमा पर 60 दिन का आपातकाल घोषित किया है। राष्ट्रपति मार्टिन विजकर ने कल कहा कि यह उपाय सीमा पार से आने वाले कोलंबियाई नागरिकों द्वारा उत्पन्न सुरक्षा समस्याओं के कारण किया गया है और वहां राज्य की उपस्थिति फिर से स्थापित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पुलिस और सशस्त्र बलों ने इलाके में पहले गश्त अभियान में अपने कोलंबियाई समकक्ष के साथ पांच हेलीकॉप्टर और तीन विमानों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा , ‘‘50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से ज्यादातर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल कोलंबियाई नागरिक हैं। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की