कोरोना का बढ़ रहा कहर, पेरू में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2020

लीमा। पेरू में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गए और इसके साथ ही पेरू लातिन अमेरिका का पांचवां देश बन गया है, जहां इतनी अधिक संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। तीन करोड़ 20 लाख की जनसंख्या वाले पेरू में यूरोप में महामारी फैलते ही मार्च में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, लेकिन करीब छह महीने तक हवाईअड्डे बंद रहने और निवासियों को घर में ही रहने के आदेश के बावजूद देश इस वायरस को काबू करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के दो लोगों को व्‍हाइट हाउस में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जो बाइडेन ने किया नामित

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम तक संक्रमण के कुल 10,00,153 मामले सामने आए। अमेरिका स्थित ‘जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार, पेरू में इस संक्रमण से 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और यह महामारी के कारण हुई प्रति व्यक्ति मौत के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है।

प्रमुख खबरें

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी

केंद्र सरकार गरीबों से भोजन छीनने के लिए वीबी-जी राम जी अधिनियम लाई: CM Mann