PETA ने Amer Fort में हाथी की सवारी पर रोक लगाने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2025

गैर सरकारी संगठन पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर के आमेर किले और हाथी गांव में हाथी की सवारी पर रोक लगाने की अपील की है।

संगठन ने यहां के सभी हाथियों को अभयारण्यों में भेजने का अनुरोध किया है। पेटा के एक प्रतिनिधि ने यहां कहा कि हाल में दो हाथी आपस में लड़ गए थे और ऐसी घटनाओं से चिंता बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के उल्लंघन की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। पेटा इंडिया के एडवोकेसी एसोसिएट शौर्य अग्रवाल ने कहा, यह घटना उन हाथियों में भारी पीड़ा की याद दिलाती है जिन्हें सवारी ढोने के लिए मजबूर किया जाता है।

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!