By रेनू तिवारी | Jun 28, 2025
महान ब्रिटिश निर्देशक पीटर ब्रुक की ‘महाभारत’ की पुनर्कल्पना को बड़े पर्दे के लिए डिजिटल रूप से बहाल किया गया है और इस साल के लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एलआईएफएफ) में इसका यूके प्रीमियर होगा। 1989 की इस फिल्म में मल्लिका साराभाई ने द्रौपदी की भूमिका निभाई थी, जो एक शानदार वैश्विक कलाकारों का हिस्सा थी, जिसे अगले महीने फेस्टिवल के शुरू होने पर ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) की सबसे बड़ी आईमैक्स स्क्रीन पर सेंट्रल गाला रेड-कार्पेट स्क्रीनिंग मिलेगी।
फिल्म में कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने काम किया है। अगले महीने ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) के सबसे बड़े आईमैक्स स्क्रीन पर फिल्म की ‘सेंट्रल गाला रेड कारपेट स्क्रीनिंग’ होगी। प्रेम, दर्शन और युद्ध की कहानी कहती यह फिल्म समूची मानवता को समाहित करने वाली महाकाव्यात्मक गाथा का एक चर्चित रूपांतरण है। फिल्म का प्रदर्शन निर्देशक ब्रुक की 100वीं जयंती के दिन हो रहा है। ब्रुक को वर्ष 2021 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
एलआईएफएफ 2025 में कई अन्य फिल्में भी आकर्षण का केंद्र होंगी, जिनमें तमिल-फ्रेंच फिल्म ‘लिटिल जाफना’ और निर्देशक रीमा दास की असमिया फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स 2’ शामिल हैं। महोत्सव के निदेशक कैरी राजिंदर ने कहा, “हमें खुशी है कि हम जुलाई में लंदन और बर्मिंघम में दक्षिण एशिया की कुछ बेहतरीन भारतीय फिल्मों को प्रदर्शित करेंगे। इनमें निर्देशक लॉरेंस वैलिन की ‘लिटिल जाफना’, भारतीय निर्देशक लक्ष्मीप्रिया देवी की फिल्म ‘बूंग’ और पद्मश्री से सम्मानित ब्रिटेन के दिग्गज निर्देशक पीटर ब्रुक की भव्य ‘महाभारत’ का बीएफआई आईमैक्स पर प्रीमियर शामिल है।”
उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ब्रिटेन में जन्मे और बसे दक्षिण एशियाई फिल्मकारों की रचनात्मक क्षमता प्रदर्शित होगी और भारतीय फिल्मकारों के साथ भविष्य में साझेदारी की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। लंदन और बर्मिंघम में 16 से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में ब्रिटिश दक्षिण एशियाई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक नया कार्यक्रम भी जोड़ा गया है।
यह कार्यक्रम देश के दक्षिण एशियाई युवाओं को फिल्म उद्योग से जोड़ने के प्रयास का हिस्सा है। इस नयी पहल में रिफ्को थिएटर के साथ सहयोग किया गया है। इसके साथ ही महोत्सव के नियमित ‘ब्रिट-एशियन शॉर्ट्स’ कार्यक्रम का आयोजन भी जारी रहेगा।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood