लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए अपने शहर में क्या है दाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2020

नयी दिल्ली। पेट्रोलऔर डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम जहां 30 पैसे प्रति लीटर और बढ़े हैं, वहीं डीजल कीमतों में 26 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि की गई है। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.41 रुपये से बढ़कर 83.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह डीजल के दाम 73.61 रुपये से बढ़कर 73.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने 20 नवंबर से ईंधन कीमतों में फिर संशोधन शुरू किया है। इसके बाद से यह वाहन ईंधन कीमतों में लगातार छठी वृद्धि है। 20 नवंबर से वाहन ईंधन के दाम 15 बार बढ़ाए जा चुके हैं। इससे पहले करीब दो माह तक पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में संशोधन नहीं किया था।

इसे भी पढ़ें: इन कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार हुआ गदगद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछले

सितंबर, 2018 के बाद अब वाहन ईंधन के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। इस तरह से 18 दिन में पेट्रोल के दाम 2.65 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। इस दौरान डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। कोविड-19 के टीके को लेकर अच्छी खबरों के बीच ब्रेंट कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। अक्टूबर के अंत के निचले स्तर के बाद अब ब्रेंट कच्चा तेल 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच चुका है। मुंबई में पेट्रोल का दाम 90.05 रुपये से बढ़कर 90.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 80.23 रुपये से बढ़कर 80.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

प्रमुख खबरें

Congress leaders ने केरल के मुख्यमंत्री को बेदखली विवाद पर कर्नाटक के मामलों से दूर रहने की सलाह दी

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Zepto ने SEBI के पास गोपनीय रूप से IPO documents जमा किए, 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना