सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमले से जुड़े मामले में 10 वांछित आरोपियों की जारी की तस्वीरें, जनता से मांगी जानकारी

By अभिनय आकाश | Sep 21, 2023

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले और बर्बरता से जुड़े मामले में 10 वांछित आरोपियों की तस्वीरें जारी करते हुए जनता से इस संबंध में जानकारी मांगी है। एनआई की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि 19 मार्च 2023 को, नीचे दी गई तस्वीरों में दिखाए गए व्यक्ति भारत के महावाणिज्य दूतावास (सीजीआई), सैन फ्रांसिस्को (यूएसए) पर हमले में शामिल थे, जिससे सीजीआई अधिकारी घायल हो गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा।

इसे भी पढ़ें: लिस्ट तैयार, रोएंगे ट्रूडो और खालिस्तानी इस बार, अब होगा मोदी-डोभाल का एक्शन

इसके साथ ही जानकारी देने के लिए विवरण भी एनआई की तरफ से साझा करते हुए कहा गया कि कृपया व्हाट्सएप/टेलीग्राम/सिग्नल @77430-02947 के माध्यम से साझा करें या info-chd.nia@gov.in पर ईमेल के माध्यम से भेजें। इसके लिए तय फॉर्मेट भी बताए गए। इसके साथ ही कहा गया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। 

कृपया निम्नलिखित विवरण साझा करें:-

1. नाम 

2. फ़ोन नं. 

3. पता (गांव और जिला) 

4. पासपोर्ट विवरण 

5. राष्ट्रीयता

प्रमुख खबरें

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!

कनाडा से मुंह मोड़ रहे छात्र,यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन में आई 80% तक की गिरावट

Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह