लिव-इन में रहकर बना रहे हैं शारीरिक संबंध? एक बार जरूर पढ़ लें इसके फायदे और नुकसान

By एकता | Feb 15, 2022

हमारी सोसायटी में भले ही शादी से पहले सेक्स करने को गलत माना जाता है पर नई पीढ़ी की इस बात को लेकर अपनी एक सोच है। आजकल लोग लाइफ में स्टेबल हुए बिना शादी करने से कतरा रहे हैं। इसलिए कई लोग अपने पार्टनर के साथ लिव-इन में रहने लगते हैं और इसके साथ ही लोग शादी से पहले ही शारीरिक संबंध बना लेते हैं। शादी से पहले हो या बाद में सेक्स के अपने फायदे होते हैं, जिसके बारे में ज्यादातर लोग इंटरनेट पर पढ़ ही लेते होंगे। पर शादी से पहले सेक्स करने के कई नुकसान भी हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे।

इसे भी पढ़ें: Dirty Talks: सेक्स के दौरान पार्टनर की कामुक इच्छा बढ़ा देती हैं यह बातें, आप भी करें ट्राई

शादी से पहले सेक्स करने के फायदे

दो लोगों के रिश्ते में सेक्स एक अहम भूमिका निभाता है। एक रिश्ते में प्यार जितना जरुरी है उतनी ही जरुरी इंटिमेसी होती है। सेक्स दो लोगों को शारीरिक रूप से जुड़ने में मदद करता है। शादी के बाद कई कपल एक दूसरे के साथ आसानी से इंटिमेट नहीं हो पाते जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।


जब दो लोग एक दूसरे के साथ फिजिकल तौर पर जुड़ जाते हैं तो वो अपने रिश्ते के बारे में अधिक खुलकर बात करते हैं। इससे आपको आपके पार्टनर की पसंद-नापसंद का पता चल जाता है। इससे रिश्ते के फ्यूचर को लेकर काफी बातें क्लियर हो जाती हैं।


शादी के पहले सेक्सुअल रिलेशनशिप शेयर करने से दो लोगों के बीच काफी चीजें क्लियर हो जाती हैं जैसे रिश्ते को आगे बढ़ाना है या नहीं आप अपने पार्टनर के साथ रह पाएंगे या नहीं। अगर आप अपने पार्टनर से खुश नहीं हैं तो ऐसे रिश्ते को आपको जिंदगीभर नहीं झेलना पड़ेगा आप जब चाहें ऐसे रिश्ते से बाहर निकल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सेक्स करने के बाद पेशाब करना है बेहद जरुरी, नहीं करने से महिलाओं को झेलनी पड़ सकती है यह गंभीर समस्या

शादी से पहले सेक्स करने का नुकसान

आजकल ज्यादातर लोग शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बना लेते है और बाद में शादी से मुकर जाते हैं। यह एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोगों को शादी से पहले सेक्स नहीं करने की सलाह दी जाती हैं।


शादी से पहले जब तक आप सुरक्षित सेक्स कर रहे हैं तब तक ही सब ठीक रहता है। अगर शादी से पहले गलती से भी लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है तो उसपर मुसीबतों का पहाड़ टूट जाता है। इसके आगे क्या होता है यह आपने अपने आसपास देखा और सुना तो होगा ही।


कई बार सेक्स करने के बाद दो लोगों का एक दूसरे के प्रति कम या ज्यादा जुड़ाव हो जाता है। अगर किसी कारण रिश्ता टूट जाता है तो ऐसे में ज्यादा जुड़ाव वाले व्यक्ति को मूव-ऑन करने में परेशानी हो सकती है। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज