एआर रहमान की बेटी और दामाद की नई तस्वीरें आईं सामने, फैन्स कर रहे तारीफ

By निधि अविनाश | Jun 15, 2022

इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपलुर म्यूजिशियन एआर रहमान की बेटी खातिजा की हाल ही में शादी हुई है। मीडिया में खातिजा की शादी की तस्वीरें भी काफी छाई हुई है। इन तस्वीरों में खातिजा  काफी सिंपल अंदाज में दिखाई दे रही है। बता दें की शादी के बाद खातिजा के वेडिंग रिसेप्शन की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। इसी बीच खातिजा और उनेक शौहर रियासदीन रियान की नई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वह अपने पति के साथ पोज देते हुए नजर आ रही है। मुस्कुराती हुई इन तस्वीरों को देख फैंस भी काफी पसंद कर रहे है।

इसे भी पढ़ें: दिलीप कुमार को मिलना चाहिए ‘भारत रत्न’, साहब को याद कर भावुक हुई सायरा बानो

नई तस्वीरों में एर आर रहमान की बेटी खातिजा ने बैंगनी रंग का लहंगा पहना हुआ है और साथ ही हिजाब भी मैचिंग कलर का पहना हुआ है। बता दें कि यह आउटफिट काफी महंगा है और इसे श्रुति ने डिजाइन किया है। वहीं उनके पति रियासदीन रियान ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या बात है आपने दिल जीत लिया है मैम तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा माशा अल्लाह।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग