कैलाश पर्वत पहुंचे राहुल गांधी, गिरिराज सिंह ने कहा- तस्वीर फोटोशॉप है

By अनुराग गुप्ता | Sep 07, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर बीते कुछ दिनों से सत्ताधारी पार्टी द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे, जिसके बाद आज कांग्रेस राहुल गांधी तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राहुल की तस्वीर को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा और कहा कि तस्वीर फोटोशॉप की गई है। 

इससे पहले राहुल गांधी ने पहाड़ और झील की तस्वीर शेयर की थी। लेकिन, बढ़ते विवाद को देखते हुए राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा कि 'शिव ही ब्रह्मांड हैं'।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर राहुल गांधी अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। 

राहुल गांधी तस्वीरों में टोपी, चश्मा, जींस, जैकेट और हाथों में छड़ी लिए हुए दिखाई दे रहे है। वहीं, एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें राहुल दूसरे श्रद्धालुओं के साथ नजर आ रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि गांधी ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि जब बुलावा आता है तभी कोई व्यक्ति कैलाश जाता है। मैं इस बात से बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे यह अवसर मिला और इस सुंदर यात्रा में जो देखूंगा उसे आप लोगों के साथ साझा कर सकूंगा।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास