पायलट का आलाकमान को आश्वासन! विधायकों को साथ लाना मेरी जिम्मेदारी, गहलोत को अध्यक्ष के साथ नहीं रहना चाहिए CM

By अभिनय आकाश | Sep 27, 2022

राजस्थान कांग्रेस का सियासी घमासान और मुख्यमंत्री पद को लेकर मची खींचतान के बीच अध्यक्ष चुनाव की नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। खबह है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद का फैसला भी पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के बाद होगा। माकन-खड़गे सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंप सौपेंगे। वहीं कहा जा रहा है कि 30 सितंबर तक यथास्थिति बनी रहेगी। पूरे मुद्दे पर बेहद खामोश रहने वाले सचिन पायलट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से कहा है कि अगर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो उन्हें सीएम नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही पायलट ने कहा है कि विधायकों को साथ लाना उनकी जिम्मेदारी है।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Crisis। सचिन पायलट के खेमे में बढ़ने लगी हलचल, सीएम चेहरे को लेकर कही जा रही यह बात

कांग्रेस विधायक सचिन पायलट समर्थन करने वाले विधायकों के अलावा अन्य विधायकों के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने आगे अपने समर्थकों से आलाकमान के फैसले का इंतजार करने को कहा है। गौरतलब है कि गहलोत खेमे के विधायकों के तीखे तेवर के बावजूद सचिन पायलट ने इस बार लगातार चुप्पी साध रखी है। जिसके बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर पायलट का अगला दांव क्या होगा? इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जिस तरह से कांग्रेस आलाकमान उनके सपोर्ट में दिख रहा है वो मैन ऑफ द मैच बनकर उभरेंगे। 


प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज