उत्तरी कश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट की मौत, सह-पायलट गंभीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2022

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीमार कर्मी को लेने जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर ‘चीता’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट की मौत हो गई और सह-पायलट घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सह-पायलट को एक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें: J&K के गुरेज में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की हुई मौत

उन्होंने बताया कि घायल सह-पायलट की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों पायलट सैन्य उड्डयन कोर के थे और मेजर रैंक के थे। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत