By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2023
नयी दिल्ली। पिरामल एंटरप्राइजेज ने बुधवार को श्रीराम फाइनेंस में अपनी 8.34 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,824 करोड़ रुपये में बेच दी। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम फाइनेंस में अपनी समूची 8.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में बेच दी। इस दौरान3,12,21,449 शेयरों को 1,545 रुपये की दर से बेचा गया जिससे कुल बिक्री 4,823.71 करोड़ रुपये की हुई।
इसके खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), कोटल महिंद्रा एमएफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, ब्लैकरॉक और बीएनपी परिबास शामिल हैं। सोमवार को अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म टीजीपी ने भी श्रीराम फाइनेंस में अपनी कुल 2.65 प्रतिशत हिस्सेदारी मुक्त व्यापार लेनदेन के तहत 1,390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिए थे।