Parliament winter session: पीयूष गोयल ने बिहार पर लिया बयान लिया वापस, राज्यसभा से विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

By अभिनय आकाश | Dec 22, 2022

पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तवांग में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प आज भी संसद के शीतकालीन सत्र का केंद्र बिंदु रही। संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन एलएसी पर चीनी कार्रवाई और बुनियादी ढांचे पर चर्चा की मांग और राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी पर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क पहनकर राज्यसभा पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: Parliament: राज्यसभा में टीटी, आरएनटी, आरएएमएल, डीडीयू पर जतायी गयी चिंता, महापुरुषों का पूरा नाम हो इस्तेमाल

विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया

विपक्षी सांसदों ने एलएसी पर चीनी कार्रवाई और बुनियादी ढांचे पर चर्चा की मांग और राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की बिहार के खिलाफ टिप्पणी को लेकर राज्यसभा से वाकआउट किया। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि सेना देश की होती है किसी राजनीतिक दल की नहीं। अपनी कूटनीतिक नाकामी को सेना के पीछे मत छिपाइए... पीयूष गोयल को बिहार पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर वह नहीं करते हैं, तो हम इसे भाजपा प्रमुख के निर्देश पर बिहार के लोगों का अपमान करने का पीएम मोदी का प्रयास मानेंगे।

इसे भी पढ़ें: नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा नेपाली कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल के नेता चुने गए

पीयूष गोयल ने वापस लिया बयान

बिहार पर अपने विवादित बयान पर संसद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है। अगर इससे किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं। गोयल ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि ये लोग पूरे देश को बिहार बना देंगे। 


प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल