Ranbir Kapoor को नंगा बेशर्म आदमी कहकर Piyush Mishra ने काट दिया बवाल

By एकता | Dec 10, 2025

दिग्गज एक्टर पीयूष मिश्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव और दिवंगत इरफान को याद किया। यह बातचीत द लल्लनटॉप के साथ हुई, जहाँ मिश्रा ने दोनों एक्टर्स के व्यक्तित्व और करियर पर अपनी राय रखी।


रणबीर कपूर नंगा बेशर्म आदमी?

मिश्रा ने बताया कि जाने-माने फिल्मी परिवार से आने के बावजूद, रणबीर कपूर अपनी विरासत का 1 परसेंट भी बोझ नहीं उठाते। उन्होंने कहा, 'रणबीर अपनी विरासत का 1 परसेंट भी बोझ नहीं उठाते।'


मिश्रा ने आगे कहा, 'अरे, पूछो ही मत, वो लड़का कुछ और ही है, इतना नंगा बेशर्म आदमी मैंने आज तक नहीं देखा।'


मिश्रा ने कपूर को 'पूरी तरह से हल्का, पूरी तरह से आजाद' बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कपूर पर उनके पिता, दादा और परदादा पृथ्वीराज कपूर तक की लंबी विरासत का बिल्कुल भी दबाव नहीं है। सेट पर रणबीर काम के दौरान पूरी तरह फोकस रहते हैं, लेकिन शूटिंग खत्म होते ही तुरंत रिलैक्स हो जाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Dhurandhar के दीवाने हुए Madhur Bhandarkar, रणवीर सिंह समेत पूरी स्टार कास्ट की जमकर की तारीफ


इरफान खान महान एक्टर थे

रणबीर कपूर पर बात करने के अलावा, मिश्रा ने दिवंगत एक्टर इरफान को भी श्रद्धांजलि दी। 2020 में कैंसर के कारण इरफान के निधन पर दुख जताते हुए मिश्रा ने कहा कि वह 'बहुत जल्दी चले गए' और वह 'बहुत अच्छे एक्टर थे।'


मिश्रा ने माना कि वह इरफान के तिग्मांशु धूलिया या विशाल भारद्वाज जितने करीबी दोस्त नहीं थे, लेकिन उनके बीच आपसी सम्मान था। उन्होंने कहा, 'हम एक-दूसरे से कहते थे, 'तुमने अच्छा काम किया।' वहीं से एक रिश्ता बना।' उन्होंने इरफान की आत्मा की शांति और उनके बेटों के लिए महान एक्टर बनने की कामना की।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह