Dhurandhar के दीवाने हुए Madhur Bhandarkar, रणवीर सिंह समेत पूरी स्टार कास्ट की जमकर की तारीफ

Dhurandhar
Instagram
एकता । Dec 10 2025 12:29PM

रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर ₹150 करोड़ से अधिक कमा चुकी है और इसे बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने इसे 'ज़बरदस्त रोमांचक राइड' बताया। उन्होंने रणवीर सिंह को 'शानदार' और अक्षय खन्ना को 'मास्टरक्लास एक्टिंग' के साथ शो स्टीलर कहकर सभी कलाकारों की जमकर तारीफ की। माधवन ने इस सराहना पर आभार व्यक्त किया।

रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और इसे बहुत बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म की कहानी, डायरेक्शन और खासकर सभी कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए इसे 'जबरदस्त, रोमांचक राइड' बताया। उन्होंने कहा कि यह एक टेंशन भरी और दिलचस्प थ्रिलर है जिसने उन्हें शुरू से अंत तक बांधे रखा। भंडारकर ने कहा कि लंबे समय बाद किसी फिल्म में सभी एक्टर्स अपने रोल में बिल्कुल फिट लगे, जिससे कहानी और सच्ची लगी।

स्टार कास्ट की हुई जमकर तारीफ

मधुर भंडारकर ने फिल्म की कास्ट की खास तौर पर तारीफ की। रणवीर सिंह (हमजा) को उन्होंने 'जंगली, जबरदस्त और शानदार' कहा। अक्षय खन्ना (खतरनाक क्राइम लॉर्ड) को 'खतरनाक, जबरदस्त' बताते हुए कहा कि वह पूरी तरह से शो चुरा लेते हैं, इसे 'प्योर मास्टरक्लास एक्टिंग' बताया।

संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन के काम को भी शानदार बताया। उन्होंने कहा कि राकेश बेदी को खतरनाक नेता के रूप में देखना उनके लिए सरप्राइज था।

इस तारीफ पर, इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अजय सान्याल का रोल निभाने वाले एक्टर आर. माधवन ने भंडारकर का आभार व्यक्त किया।

मधुर भंडारकर ने फिल्ममेकर आदित्य धर फिल्म्स को 'इतने पैशन और गहराई के साथ यह महत्वाकांक्षी फिल्म' बनाने के लिए सलाम किया और पूरी टीम को बधाई दी।

इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने Janhvi Kapoor के जेंडर इक्वालिटी पर विचारों को सराहा, 'वी द विमेन एशिया' इवेंट का वीडियो छाया

'धुरंधर' की कमाई

सच्ची घटनाओं पर आधारित यह एक्शन फिल्म 'धुरंधर', एक जासूस की कहानी है जो खतरे को खत्म करने के लिए दुश्मन के ग्रुप में घुसपैठ करता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़