PK ने राहुल के साथ बैठक कर पंजाब कांग्रेस का झगड़ा निपटा दिया? हरीश रावत बोले, तीन-चार दिनों में खुशखबरी आ जाएगी

By अभिनय आकाश | Jul 13, 2021

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह बनाम सिद्धू का जो विवाद चल रहा है उन सबके बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मीटिंग में मौजूद रहीं। सूत्रों की माने तो कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से प्रशांत किशोर की मुलाकात राहुल गांधी के साथ हो रही है। पंजाब में जिस तरह से कलह चल रही है उसको लेकर इस मीटिंग में बातचीत की संभावना जताई जा रही है। राहुल के साथ पीके की एक घंटे की मुलाकात के वक्त पंजाब प्रभारी हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना सलाहकार बनाया था। बीते दिनों जब कैप्टन सोनिया गांधी से मुलाकात करने आए थे तो उसके बाद उन्होंने प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी। 

इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी की तरफ से मिल रही तारीफ के बाद सिद्धू का ट्वीट! गर्मा गयी पंजाब की सियासत

 पंजाब को लेकर आ जाएगी खुशखबरी

राहुल गांधी के आवास पर बैठक के बाद रावत ने कहा कि अगले 3-4 दिनों में पंजाब को लेकर खुशखबरी आ जाएगी। सोशल मीडिया पर जो कहा जा रहा है उस पर मैं कमेंट नहीं कर सकता... सिद्धू जी का अपना अंदाज है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ने कहा है कि वे पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। 

सिद्धू के आप में जाने की अटकलें

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है। इससे एक दिन पहले आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए उनसे कहा था कि वह सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर राज्य की निजी बिजली कंपनियों से प्राप्त कोष के बारे में ट्वीट करें। इसके बाद सिद्धू की यह टिप्पणी सामने आयी है। सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए मेरे कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है। चाहे वह 2017 से पहले मेरे द्वारा उठाए गए बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार एवं बिजली संकट के मुद्दे हों जिनका सामना पंजाब की जनता को करना पड़ रहा था या फिर आज जिस तरह मैंने पंजाब मॉडल पेश किया है। इस ट्वीट के बाद जैसे ही सिद्धू के आप में जाने की अटकलें तेज हुईं तो आधे घंटे बाद सिद्धू ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि "विपक्ष उनको और उनके जैसे वफादार कांग्रेसियों को लेकर अक्सर ये बात कहते रहते हैं कि तुम अगर आप में आओगे तो कोई बात नहीं... तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी। 

 

प्रमुख खबरें

धरम पाजी के उस अधूरे काम पर छलका हेमा मालिनी का दर्द

करूर भगदड़: तमिलनाडु सरकार के CBI जांच रद्द करने की मांग पर विजय की पार्टी का तीखा जवाब, तथ्य नहीं, सिर्फ भ्रम

अमेरिका के चक्कर में अब इस देश ने भारत पर फोड़ा 50% वाला टैरिफ बम, पुतिन-चीन भी हैरान!

Tech Tips: iPhone की असलियत चेक करने के 5 आसान उपाय, कोई भी गलती न करें