By अनन्या मिश्रा | May 05, 2025
इंदौर टूर पैकेज
इस टूर पैकेज में यात्रियों को मांडू, महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन घुमाया जाएगा।
आप इस टूर पैकेज के लिए हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टिकट बुक कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज का नाम SPIRITUAL MADHYA PRADESH EX INDORE है।
यह पैकेज 2 रात और 3 दिन का है।
इस दौरान यात्रियों को कैब से यात्रा कराई जाएगी।
वहीं 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 8,990 रुपए किराया देना होगा।
बच्चों के साथ यात्रा करने पर 6,290 रुपए किराया देना होगा।
आप IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ने के बाद ही टिकट बुक करें।
कूर्ग और मैसूर घूमने जाएं
आप यहां के हसीन वादियों में बच्चों के साथ 4 रात और 5 दिन घूम सकेंगे।
वहीं 08 मई 2025 से चेन्नई से इस पैकेज की शुरूआत होगी।
इस दौरान यात्रियों को ट्रेन और कैब से यात्रा कराई जाएगी।
अगर आप 3 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 9,400 रुपए किराया देना होगा।
वहीं बच्चों के लिए 8,110 रुपए किराया देना होगा।
वैष्णों देवी के करें दर्शन
इस पैकेज की शुरूआत लखनऊ, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, वाराणसी, जौनपुर और मुरादाबाद से हो रही है।
यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है।
इस दौरान यात्रियों को ट्रेन और कैब से यात्रा कराई जाएगी।
बता दें कि 08 मई से इस पैकेज की शुरूआत हो रही है।
इस दौरान 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 9,220 रुपए किराया देना होगा।
वहीं बच्चों के लिए 7,590 रुपए किराया देना होगा।
आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।