Summer Vacation 2025: बच्चों के साथ समर वेकेशन का बना रहे हैं प्लान तो इस टूर पैकेज पर डालें एक नजर, सस्ते में हो जाएगी ट्रिप

By अनन्या मिश्रा | May 05, 2025

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ घूमने जाने की जिद करने लगते हैं। वहीं पेरेंट्स भी बच्चों को घुमाने बाहर ले जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, बच्चों के साथ घूमने जाने से पेरेंट्स के साथ उनका रिश्ता अच्छा बना रहता है। आप अपने बच्चों के साथ टूर पैकेज के जरिए घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस टूर पैकेज में आपको ट्रिप की प्लानिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। जोकि 30 हजार के अंदर शुरू होने वाले हैं।


इंदौर टूर पैकेज

इस टूर पैकेज में यात्रियों को मांडू, महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन घुमाया जाएगा।

आप इस टूर पैकेज के लिए हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टिकट बुक कर सकते हैं।

इस टूर पैकेज का नाम SPIRITUAL MADHYA PRADESH EX INDORE है।

यह पैकेज 2 रात और 3 दिन का है।

इस दौरान यात्रियों को कैब से यात्रा कराई जाएगी।

वहीं 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 8,990 रुपए किराया देना होगा।

बच्चों के साथ यात्रा करने पर 6,290 रुपए किराया देना होगा।

आप IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ने के बाद ही टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को कराएं रामलला के दर्शन, मई से शुरू हो रहा IRCTC का टूर पैकेज


कूर्ग और मैसूर घूमने जाएं

आप यहां के हसीन वादियों में बच्चों के साथ 4 रात और 5 दिन घूम सकेंगे।

वहीं 08 मई 2025 से चेन्नई से इस पैकेज की शुरूआत होगी।

इस दौरान यात्रियों को ट्रेन और कैब से यात्रा कराई जाएगी।

अगर आप 3 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 9,400 रुपए किराया देना होगा।

वहीं बच्चों के लिए 8,110 रुपए किराया देना होगा।


वैष्णों देवी के करें दर्शन

इस पैकेज की शुरूआत लखनऊ, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, वाराणसी, जौनपुर और मुरादाबाद से हो रही है।

यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है।

इस दौरान यात्रियों को ट्रेन और कैब से यात्रा कराई जाएगी।

बता दें कि 08 मई से इस पैकेज की शुरूआत हो रही है।

इस दौरान 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 9,220 रुपए किराया देना होगा।

वहीं बच्चों के लिए 7,590 रुपए किराया देना होगा।

आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री