स्टार्टअप कंपनी की प्लानिंग है? मन के सवालों के जवाब यह हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2017

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने कुछ ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।

 

प्रश्न-1. मैं नौकरी छोड़ कर कोई स्टार्टअप कंपनी शुरू करना चाहता हूँ। कंपनी के रजिस्ट्रेशन में कितना खर्च आता है? मैं यह भी जानना चाहता हूँ कि क्या एकदम नई कंपनी को भी सरकार के स्टार्टअप योजना के तहत ऋण मिल सकता है? (दिनेश रावत, लखनऊ)

 

उत्तर- कंपनी रजिस्ट्रेशन में रुपये 12,000/- से 15,000/- का खर्च आता है। स्टार्टअप योजना के तहत एकदम नई कंपनी को भी ऋण मिलता है।

 

प्रश्न-2. मैं अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर स्टार्टअप कंपनी शुरू करने वाला हूँ। क्या हम कंपनी को अपने घर से ही चला सकते हैं या इसके लिए कोई कार्यालय होना कानूनी रूप से आवश्यक है? (जुनैद खान, दिल्ली)

 

उत्तर- आप अपनी स्टार्टअप कंपनी को अपने घर से चला सकते हैं। इसके लिए कार्यालय का होना कानूनी रूप से आवश्यक नहीं है।

 

प्रश्न-3. मैंने स्टार्टअप कंपनी शुरू करने के लिए आईडीबीआई बैंक में लोन के लिए आवेदन किया है। बैंक ने मुझसे मेरी बिजनेस प्लानिंग दिखाने के लिए कहा है क्या मुझे ऐसा करना चाहिए? मुझे डर है कि कहीं यह प्लानिंग कॉपी ना कर ली जाए। (विजय सिंह, गाजियाबाद)

 

उत्तर- आपको अपनी स्टार्टअप कंपनी की बिजनेस प्लानिंग बैंक को दिखानी होगी और उस बिजनेस प्लानिंग को गोपनीय रखना बैंक की जिम्मेदारी है।

 

प्रश्न-4. स्टार्टअप कंपनी शुरू करने के लिए अपनी जेब से पैसा लगाना ठीक रहेगा या लोन लेकर काम शुरू करना ज्यादा बेहतर है? (दीपिका शाह, राजकोट)

 

उत्तर- स्टार्टअप कंपनी को शुरू करने के लिए आप बैंक से लोन लें तो 1:2 का रेशियो रखें अर्थात् आप अपना 1 रुपया लगायें तो बैंक से 2 रुपए लोन लें।

 

प्रश्न-5. अगर मेरी स्टार्टअप कंपनी विफल हो जाती है तो क्या होगा जबकि मेरे ऊपर बैंक का और अन्य लोगों का पैसा बकाया है? क्या सरकार ऐसे में कोई राहत देती है? (राजेश सोनी, फरीदाबाद)

 

उत्तर- आपकी स्टार्टअप कंपनी के विफल होने की स्थिति में आप पर बकाया बैंक कर्ज और अन्य कर्ज में सरकार कोई राहत नहीं देती।

 

प्रश्न-6. क्या फॉरेक्स का काम करने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत पड़ती है? (अरुण परनामी, जयपुर)

 

उत्तर- फॉरेक्स का काम करने के लिए आरबीआई से लाइसेंस लेना पड़ता है।

 

प्रश्न-7. स्टार्टअप कंपनियों को क्या शुरू के कुछ वर्षों में किसी प्रकार की टैक्स छूट मिलती है? यदि हाँ तो कितने वर्ष और किस किस मद में? (सम्राट गुप्ता, मेरठ)

 

उत्तर- स्टार्टअप कंपनियों को शुरू में तीन वर्ष तक इनकम टैक्स छूट मिलती है।

 

प्रश्न-8. क्या स्टार्टअप कंपनियों को भी एफडीआई हासिल करने की अनुमति है? मैं यह भी जानना चाहता हूँ कि किन-किन सेक्टरों में एफडीआई हासिल किया जा सकता है? (अनूप श्रीवास्तव, भोपाल)

 

उत्तर- स्टार्टअप कंपनियों को भी एफडीआई हासिल करने की अनुमति है। सेक्टरों की जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर आरबीआई एफडीआई सर्कुलर 2015 देख सकते हैं।

 

प्रश्न-9. स्टार्टअप कंपनी शुरू करने के लिए क्या सरकार की ओर से कोई प्रशिक्षण भी दिया जाता है? (रिधिमा नेगी, दिल्ली)

 

उत्तर- स्टार्टअप कंपनी शुरू करने के लिए सरकार की ओर से प्रशिक्षण हेतु कोई स्पष्टीकरण नहीं है।

 

प्रश्न-10. क्या स्टार्टअप कंपनी का प्रशासनिक ढांचा भी कंपनी कानून के नियमों के तहत ही बनाना अनिवार्य है? (प्रशांत तिवारी, इलाहाबाद)

 

उत्तर- स्टार्टअप कंपनी का ढांचा कंपनी कानून के नियमों के तहत होना अनिवार्य नहीं है। आप अपनी स्टार्टअप कंपनी प्रोपरायटरी फर्म, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड या एलएलपी के रूप में शुरू कर सकते हैं।

 

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA