By अनन्या मिश्रा | Dec 10, 2025
सर्दियों में घूमने का अपना ही मजा होता है और यह मौसम घूमने के लिए एकदम परफेक्ट होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग सर्दियों में आउटिंग करना काफी पसंद करते हैं। पहाड़ों पर घूमने और कैंपिंग करने का मजा दोगुना हो जाता है। यह एक अलग तरह का एक्सपीरियंस होता है। जिसे लोगों को अपनी लाइफ में एक बार जरूर एंजॉय करना चाहिए।
अगर आप भी सर्दियों के दिनों में पहाड़ों पर कैंपिंग का प्लान बना रही हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। जिससे कि आपकी ट्रिप सुकूनभरी और आनंददायक रहे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको आप कैंपिंग के दौरान फॉलो कर सकती हैं।
पहाड़ों पर कैंपिंग के लिए जाने से पहले सबसे पहले एक मजबूत टेंट ले लें। यह आपको अच्छी शॉप या मॉल से मिल जाएगी। पहाड़ों पर बर्फ पड़ने और तेज हवाओं के लिए अच्छी पकड़ वाली टेंट की सख्त जरूरत होगी।
टेंट लगाने के बाद जमीन पर एक मोटी लेयर वाली शीट बिछाना चाहिए। इसके बाद गद्दे या फिर कोई और बिस्तर बिछाएं। इससे बारिश या फिर बर्फ के बाद घास गीली होने के बाद बिस्तर सूखे रहेंगे। वहीं आपको ठंड का एहसास नहीं होगा।
कैंपिंग के दौरान हमेशा स्लीपिंग बैग का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ठंड से बचाव होगा और खास बात यह है कि इनमें वजन भी ज्यादा नहीं होता है। अधिक सर्दी लगने पर आप इसके अंदर जाकर खुद को एकदम पैक कर सकती हैं।
पहाड़ों पर घूमने या कैंपिंग के लिए जाएं, तो अपने साथ भरपूर मात्रा में खाने-पीने का सामान जरूर रखें। इससे आपको इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि पहाड़ों पर खाने-पीने की चीजें मुश्किल से और महंगी मिलती हैं। वहीं आजकल छोटे चूल्हे भी मिल रहे हैं, उनको भी अपने साथ ले जाएं।
अगर आप किसी बर्फीली पहाड़ी पर कैंपिंग के लिए गई हैं, तो प्रयास करें कि गर्म कपड़ों को पहनकर ही टेंट में सोएं। इससे ठंड से बचाव होगा और इससे आपको नींद भी अच्छी आएगी।
जिस भी जगह पर आप कैंपिंग करने के लिए जा रहे हैं, वहां पर जाने के साथ थोड़ी लकड़ियां जरुर इकट्ठी करें। जिससे कि शाम के समय ठंड होने पर आप बोन फायर का मजा ले सकें। इससे आपका कैंप भी गर्म रहेगा और ध्यान रखें कि सोने से पहले आग बुझा दें।