कोरोना के इलाज में अब नहीं होगा प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल, जानिए क्या था खतरा!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2021

नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कोविड-19 उपचार के लिए नैदानिक परामर्श में संशोधन किया और मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग को नैदानिक प्रबंधन दिशा-निर्देश से हटा दिया। सरकार ने पाया कि कोविड-19 मरीजों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी गंभीर बीमारी को दूर करने और मौत के मामलों को कम करने में फायदेमंद साबित नहीं हुई। कोविड-19 के लिए गठित राष्ट्रीय कार्य बल-आईसीएमआर की पिछली सप्ताह हुई बैठक के दौरान सभी सदस्य प्लाज्मा थेरेपी को नैदानिक प्रबंधन दिशा-निर्देश से हटाने पर सहमत हुए थे, जिसके बाद सरकार का यह निर्णय सामने आया है। 

 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का मंत्र- लोकल कन्टेनमेंट जोन, टेस्टिंग और लोगों तक सही जानकारी पहुंचा कर कोरोना को देंगे मात


प्लाज्मा थेरेपी को कोविड-19 मरीजों के उपचार में प्रभावी नहीं पाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अधिकारी ने कहा कि कार्य बल ने व्यस्क कोविड-19 मरीजों के लिए उपचार संबंधी नैदानिक परामर्श में संशोधन करते हुए प्लाज्मा थेरेपी को हटा दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ चिकित्सा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन को देश में कोविड-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग को तर्कहीन और गैर-वैज्ञानिक उपयोग करार देते हुए आगाह किया था।

प्रमुख खबरें

मणिशंकर अय्यर के बयान से कांग्रेस ने खुद को किया अलग, पवन खेड़ा ने कहा- वह किसी भी हैसियत से पार्टी के लिए नहीं बोलते

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पिछले दस साल से शिक्षकों के दो हजार से ज्यादा पद खाली : RTI

Ali Fazal ने Heeramandi की बड़ी सफलता के लिए Richa Chadha को बधाई दी, हार्दिक नोट साझा किया

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन करें मां लक्ष्मी और विष्णु जी की विधिवत पूजा, जानें सब कुछ यहां