पीएम मोदी का मंत्र- लोकल कन्टेनमेंट जोन, टेस्टिंग और लोगों तक सही जानकारी पहुंचा कर कोरोना को देंगे मात

PM Modi Mantra
रेनू तिवारी । May 18 2021 1:21PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य, जिला अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कोविड से पीड़ित होने के बावजूद आपमें से कई लोग काम करते रहे; आपने अपने कर्तव्य को सबसे अधिक प्राथमिकता दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य, जिला अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कोविड से पीड़ित होने के बावजूद आपमें से कई लोग काम करते रहे। आपने अपने कर्तव्य को सबसे अधिक प्राथमिकता दी। मोदी ने जिला अधिकारियों से कहा कोविड से लड़ाई में आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आपको लगता है कि नीति में सुधार की जरूरत है तो निस्संकोच अपनी राय साझा करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थानीय स्तर पर निषिद्ध क्षेत्र बनाने, अधिकाधिक जांच करने तथा जनता तक सही एवं पूर्ण जानकारी पहुंचाने के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी कहा कोविड-19 की दूसरी लहर में हमें ग्रामीण, दूर दराज के क्षेत्रों की ओर बहुत ध्यान देना होगा। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी,येदियुरप्पा सहित कई नेताओं ने एचडी देवगौड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं  

पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में, कुछ राज्यों में COVID19 मामलों की संख्या में कमी आई है जबकि अन्य में वृद्धि हुई है। जैसे-जैसे मामले कम हो रहे हैं, हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। पिछले एक साल में हुई बैठकों में मैं अनुरोध करता रहा हूं कि हमारी लड़ाई हर एक की जान बचाने की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा बड़े पैमाने पर कोविड के टीकों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण की प्रणाली और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर रहा है। अगले 15 दिनों का शेड्यूल राज्यों को पहले से देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारे हथियार हैं लोकल कंटेनमेंट जोन, आक्रामक टेस्टिंग और सही और पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाना। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुईं मुक्त, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी  

COVID19 स्थिति पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जिला और राज्य के अधिकारियों के साथ बातचीत की और आगे कहा आप सभी कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं। एक तरह से आप इस लड़ाई के फील्ड कमांडर हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़