By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2017
नयी दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकारों की ई नीलामी की मांग को लेकर आज उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। मुख्य न्यायाधीश जे एस केहार और न्यायमूर्ति डी वाय चंद्रचूड़ की सदस्यता वाली पीठ ने कहा, ''हम इस पर विचार करेंगे।’’
इस मसले पर ताजा जनहित याचिका दायर करने वाले स्वामी ने मामले की तुरंत सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि करार देने के लिये ई नीलामी सर्वश्रेष्ठ तरीका है।