Delhi Car Blast । कश्मीरी युवा को 'सुसाइड बॉम्बर' बनाने की साजिश, डॉक्टरों का आतंकी नेटवर्क बेनकाब

By एकता | Nov 16, 2025

दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की जांच में आतंकवाद का एक चौंकाने वाला 'व्हाइट-कॉलर' मॉड्यूल सामने आया है। इस ब्लास्ट में मारे गए मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी पर आरोप है कि वह दक्षिण कश्मीर के एक युवक को भर्ती कर उसे आत्मघाती हमलावर (सुसाइड बॉम्बर) बनने के लिए ब्रेनवॉश कर रहा था।


'डॉक्टर मॉड्यूल' को क्यों चाहिए था सुसाइड बॉम्बर?

जाँच एजेंसियों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा यह 'व्हाइट-कॉलर' मॉड्यूल (जिसमें कथित तौर पर डॉक्टरों का एक समूह शामिल है), पिछले एक साल से सक्रिय रूप से एक आत्मघाती हमलावर की तलाश कर रहा था।


गिरफ्तार सह-आरोपियों (डॉ. अदील राथर और डॉ. मुजफ्फर गनई) ने पुलिस को बताया कि उमर नबी, जो खुद धमाके में मारा गया था, 'कट्टर कट्टरपंथी' था।वह अपने आतंकी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एक सुसाइड बॉम्बर की जरूरत को लेकर लगातार कोशिश कर रहा था।


इन गिरफ्तारियों से मिली जानकारी के आधार पर, श्रीनगर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड से जसीर उर्फ 'दानिश' नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Car Blast । फॉरेंसिक सबूतों से पुष्टि, उमर नबी ही चला रहा था विस्फोट वाली कार


कैसे किया गया 'ब्रेनवाश'?

पॉलिटिकल साइंस में बैचलर की डिग्री रखने वाले जसीर ने पुलिस को बताया कि वह पिछले साल कुलगाम की एक मस्जिद में इस 'व्हाइट-कॉलर' मॉड्यूल से पहली बार मिला था।


इसके बाद, मॉड्यूल के सदस्यों (डॉक्टरों) ने उसे हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी के पास एक किराए के मकान में ले जाकर ब्रेनवॉश करने की कोशिश की, ताकि वह आतंकी ऑपरेशन को अंजाम दे सके।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत