मस्जिद आतंकी हमले के बाद प्लंकेट शील्ड ने मैच से हटने का फैसला किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2019

आकलैंड। न्यूजीलैंड के प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम प्लंकेट शील्ड ने क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बाद एक राउंड नहीं खेलने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल डिस्ट्रिक्टि्स को अगले हफ्ते हैमिल्टन के सेडन पार्क में ट्राफी पेश की जायेगी क्योंकि एक अन्य दावेदार कैंटरबरी ने सत्र का अपने अंतिम मैच से हटने का फैसला किया। कैंटरबरी का अंतिम चार दिवसीय मैच वेलिंगटन से बेसिन रिजर्व में होना था। 

इसे भी पढ़ें: आतंकी हमले के बाद न्यूजीलैंड के सुरक्षित स्थल होने की छवि हुई खराब

कैंटरबरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेरेमी कुर्विन ने कहा, ‘‘टीम ने फैसले में एकजुटता दिखाी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना से अलग अलग तरीकों से लोग प्रभावित होंगे और कैंटरबरी क्रिकेट हर तरीके से अपने खिलाड़ियों का समर्थन करता है।’’ कुर्विन ने कहा, ‘‘हम इस फैसले का सम्मान करते हैं और मुझे उन पर गर्व है।’’ इस हमले के कारण न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट भी रद्द कर दिया गया था। वहीं डुनेडिन में क्रूसेडर्स और हाईलैंडर्स के बीच सुपर रग्बी मैच भी रद्द कर दिया गया। 

 

 

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav