समृद्ध साहित्य और संस्कृति के लिए मशहूर बंगाल अब संदेशखाली के लिए बदनाम, महिलाओं के उत्पीड़न के मुद्दे का पीएम ने फिर किया जिक्र

By अभिनय आकाश | Apr 16, 2024

पश्चिम बंगाल के रायगंज में पीएम मोदी ने एक बार फिर संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न का जिक्र करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ है उसने हर किसी का दिल दहला दिया है। टीएमसी पश्चिम बंगाल में हिंसा फैला रही है और घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। टीएमसी तोलाबाजों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गई है। टीएमसी, वामपंथियों और कांग्रेस सरकार ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है। आज बंगाल में भ्रष्टाचार एक पूर्णकालिक व्यवसाय बन गया है। दोषियों को अपने किए पर शर्म तक नहीं आती। वे केंद्रीय एजेंसियों पर हमला करने तक पहुंच जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'बीजेपी जीतने वाली है', Uttarakhand में बोले Amit Shah, पूरे देश में UCC लाने की गारंटी

मोदी ने कहा कि ममता दीदी की सरकार में हमारी बहनें और माताएं सुरक्षित नहीं हैं। संदेशखाली की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बंगाल की महिलाओं को टीएमसी नेताओं के हाथों अत्याचार सहना पड़ा। कभी अपने समृद्ध साहित्य और संस्कृति के लिए मशहूर बंगाल अब संदेशखाली के लिए बदनाम है।

इसे भी पढ़ें: गुर्जर, पहाड़ी, बकरवाल, OBC, सबको बीजेपी ने दिया आरक्षण, पथराव-गोलीबारी गुजरे वक्त की बात, जम्मू में बोले अमित शाह

टीएमसी नहीं चाहती कि हम सीएए के तहत लोगों को नागरिकता दें।' हालाँकि, वे बांग्लादेश और रोहिंग्याओं के घुसपैठियों को प्रवेश करने और पश्चिम बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलने की अनुमति देते हैं। बंगाल नियम-कानून से नहीं चलता. बल्कि यहां टीएमसी के गुंडों का शासन है। टीएमसी सरकार ने लोगों को रामनवमी और दुर्गा पूजा के जुलूसों पर पथराव करने की अनुमति दी है।। 

प्रमुख खबरें

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

भारतीय रेलवे की पहल, वंदे भारत ट्रेनों में परोसा जा रहा क्षेत्रीय व्यंजन, यात्रियों के अनुभव हो रहा बेहतर

India Oman Trade: 10 अरब डॉलर का कारोबार, ओमान के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट, जानिए भारत को क्या-क्या लाभ मिलेगा

Uttarakhand: कैंची धाम के पास सड़क हादसा, बैरियर तोड़ते हुए 200 फीट नीचे गिरी कार