बेंगलूरू के ‘अपमान’ के लिए माफी मांगें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2018

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर बेंगलूरू को 'गार्बेज सिटी' (कचरे का शहर) बना देने का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने आज कहा कि बेंगुलुरू का ‘अपमान करने’ के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने यह भी कहा कि 'हार तय देखकर' भाजपा और मोदी 'भय और बौखलाहट' में कर्नाटक का 'अपमान' कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दावा किया कि कुछ दिनों में ही कर्नाटक की जनता इस 'अपमान' का मुंहतोड़ जवाब देगी। सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, 'कर्नाटक चुनाव के नजदीक आने के साथ ही भाजपा का भय और बौखलाहट बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री की ओर से कल जनरल करियप्पा और थिमैया के बारे में की गई बात से यह फिर साबित हुआ कि प्रधानमंत्री का इतिहास का ज्ञान बहुत सीमित है।' उन्होंने कहा, 'बेंगलूरू को गार्बेज सिटी कहना इस शहर और कर्नाटक का अपमान है। प्रधानमंत्री ने इस शहर के लिए 'वैली ऑफ सिन' (पाप की घाटी) शब्द का भी इस्तेमाल किया है। यह निंदनीय है। इसके लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।’’

 

सिंघवी ने कहा, ‘‘कुछ दिनों में ही कर्नाटक की जनता इस अपमान का मुंहतोड़ जवाब देगी।' कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री को यह पता होना चाहिए कि इस शहर ने देश को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शक्ति बनाया है। मैं यह आग्रह करता हूँ कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के बारे में जो कहना चाहते हैं वो कहें, लेकिन कर्नाटक और बेंगलुरू के लोगों का अपमान नहीं करें।' दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान शहरों से जुड़े मुद्दों को लेकर सिद्धरमैया सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उसने बेंगलुरू को ‘कचरे का शहर’ तथा सिलिकॉन वैली को ‘पाप की घाटी’ ( वैली ऑफ सिन) में बदल दिया है। सिंघवी ने कहा कि भाजपा चुनाव प्रचार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है। विज्ञापनों में राहुल पर निशाना बनाना यह साबित करता है कि भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष से डरी हुई है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA