मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2021

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर इन सभी राज्यों की प्रगति की भी कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हरियाणा वासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों बधाई। मेरी कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे।’’

इसे भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 248 दिनों में सबसे कम, 12,514 नए मामले

छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कामना की कि लोकगीत, लोक-नृत्य और कला-संस्कृति के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाला यह प्रदेश प्रगति के नए मानदंड स्थापित करे। मध्य प्रदेश को उन्होंने प्राकृतिक संसाधन और कला-संस्कृति से समृद्ध प्रदेश बताया और उसके निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की। आंध्र प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां की जनता कौशल, दृढ़ता और तप के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए राज्य के लोग कई क्षेत्रों में सफल हैं। मैं कामना करता हूं कि आंध्र प्रदेश के लोग हमेशा खुश, स्वस्थ और सफल रहें।’’ इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने कर्नाटक और केरल के लोगों के सफल जीवन और प्रगति की कामना की।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत कई नेताओं ने दी मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक राज्योत्सव के विशेष मौके पर मेरी शुभकामनाएं। अपने लोगों के नवोन्मेषी जज्बे की वजह से कर्नाटक ने एक विशिष्ट छाप छोड़ी है। यह राज्य उत्कृष्ट शोध व उद्यमिता में भी अग्रणी है। कामना करता हूं कि आने वाले समय में वह नयी ऊंचाइयों को छुए।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘केरल मनोरम दृश्यों और अपने लोगों के परिश्रम के लिए जाना जाता है। मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं।’’ उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल राज्य के रूप में 1956 में अस्तित्व में आए थे जबकि हरियाणा 1966 और छत्तीसगढ़ 2000 में राज्य बने।

प्रमुख खबरें

लवलीना ग्रां प्री मुक्केबाजी में ली कियान से हारी, रजत पदक जीता

UPSSSC Recruitment 2024: 4,000 से अधिक जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तरह से करें आवेदन

Sheena Bora Murder Case । गायब हुई शीना बोरा की कथित हड्डियां, मामले में आए नए मोड़ पर की बोलीं Indrani Mukerjea

सुलतानपुर में गंगा दशहरा पर स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत