प्रधानमंत्री मोदी ने खर्ची पूजा पर त्रिपुरावासियों को बधाई दी, ट्वीट में लिखी ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2022

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मुख्य रूप से त्रिपुरा में होने वाली खर्ची पूजा के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘खर्ची पूजा प्रारंभ होने के पावन अवसर पर शुभकामनाएं। चतुर्दश देवता का आशीर्वाद हमेशा हम सभी को मिलता रहे। वह सभी को अच्छी सेहत, सफलता और समृद्धि प्रदान करें।’’

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोले, मुर्मू का राष्ट्रपति बनना देश के लिए गर्व की बात होगी

खर्ची पूजा त्रिपुरा में मनाए जाने वाले प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। यह त्योहार सात दिनों तक मुख्य रूप से अगरतला में एक मंदिर परिसर में मनाया जाता है, जिसमें चौदह देवताओं की मूर्तियां हैं। प्राचीन समय में स्थानीय आदिवासी यह त्योहार मनाया करते थे लेकिन बदलते समय के साथ अब यह पूजा केवल आदिवासी ही नहीं बल्कि समस्त त्रिपुरावासी करते हैं।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America