PM ने मालदीव के राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2018

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ बातचीत की । इस बातचीत का लक्ष्य द्विपक्षीय संबंधों में नये अध्याय की शुरूआत करना है। मालदीव के पूर्व शासन में दोनो देशों के संबंधों में तनाव आ गया था। सोलिह तीन दिवसीय सरकारी दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे। एक महीने पहले देश की सत्ता संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है।

प्रधानमंत्री मोदी 17 नवंबर को सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह का शिष्टमंडल स्तर की बातचीत से पहले स्वागत किया। उनके शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था।’’

 

यह भी पढ़ें: राफेल विमान की कीमत पर लोगों को गुमराह कर रही है कांग्रेस: निर्मला सीतारमण

 

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोलिह से मुलाकात की और आपसी हितों के द्विपक्षीय संबधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इस साल पांच फरवरी को मालदीव में तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने आपातकाल की घोषणा कर दी थी, उसके बाद दोनों देशों के बीच संबधों में तल्खी आ गयी थी। भारत ने इसकी आलोचना की थी।

प्रमुख खबरें

बड़ा रोचक है महाराष्ट्र के उस्मानाबाद का चुनावी मुकाबला, चुनावी मैदान में उतरे ये दिग्गज नेता

पाकिस्तान में राहुल गांधी की खूब है लोकप्रियता, हम उन्हें वहां नहीं हरा सकते, कांग्रेस नेता पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Vishwakhabram | TRUMP VS BIDEN | कौन होगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? नास्त्रेदमस ने कर दी भविष्यवाणी, 13 Key से समझाया गणित

उद्धव नकली शिवसेना चला रहे, असली पार्टी एकनाथ शिंदे के पास : Amit Shah