मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं ब्लैकमेलर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2018

अमरावती (आंध्रप्रदेश)। हफ्ते भर के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दूसरी बार हमला करते हुए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को उन्हें ‘ब्लैकमेलर’ करार दिया, जो अपनी बात मनवाने के लिए हर किसी को ‘धमकी’ देते हैं। गौरतलब है कि पिछले रविवार को नायडू ने प्रधानमंत्री को ‘खोखला व्यक्ति’ बताया था, जिन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर आंध्रप्रदेश की वृद्धि बाधित करने के उद्देश्य से इस राज्य के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।

 

इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार का एकमात्र एजेंडा एक परिवार को बदनाम करना है: शरद यादव

 

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी ब्लैकमेलर हैं। वह (किसी के खिलाफ पहले) मामले बनाते हैं और फिर उसे बचाते हैं। इसके बाद वह उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करते हैं। वह यही कर रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ने खुद ही कहा है कि मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया। नायडू ने आरोप लगाया कि मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को ईएसआई निगम से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में बचाया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और केसीआर नहीं चाहते हैं कि आंध्रप्रदेश तरक्की करे। इसलिए वे मुझे अस्थिर करना चाहते हैं। यहां (वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष) जगन (सत्ता) जीतना चाहते हैं, अतएव वह उनका समर्थन ले रहे हैं। यह साजिश नहीं, तो क्या है?’’ तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री को डर है कि वह बेनकाब हो जाएंगे क्योंकि उन्होंने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया। इसलिए, वह मुझे केसीआर से अभद्र चीजें कहवा रहे हैं।’’

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला