भारत-सिंगापुर रिश्तों को नई उड़ान… पीएम मोदी और पीएम वॉन्ग ने पेश किया रोडमैप

By अभिनय आकाश | Sep 04, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी पर ज़ोर दिया। मोदी ने कहा कि हमारे संबंध कूटनीति से कहीं आगे तक जाते हैं। यह एक उद्देश्यपूर्ण साझेदारी है, जो साझा मूल्यों पर आधारित है, आपसी हितों से प्रेरित है और शांति, प्रगति और समृद्धि के साझा दृष्टिकोण से प्रेरित है। 

आतंकवाद का मिलकर मुकाबला

साझा सुरक्षा चुनौतियों पर बात करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को लेकर हमारी चिंताएँ समान हैं। सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य है कि वे एकजुटता से आतंकवाद का मुकाबला करें। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सिंगापुर द्वारा व्यक्त की गई संवेदना और आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। 

इसे भी पढ़ें: नेताओं को सुधारने के लिए बन रहे हैं इंडोनेशिया जैसे हालात

हरित और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर को बढ़ावा

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर की पीएसए इंटरनेशनल द्वारा विकसित भारत-मुंबई कंटेनर टर्मिनल चरण II के उद्घाटन की घोषणा की, जिसमें समुद्री क्षेत्र में बढ़ते सहयोग पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा, "हरित और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर के लिए समझौता समुद्री क्षेत्र में हरित ईंधन आपूर्ति श्रृंखला और डिजिटल बंदरगाह निकासी को गति प्रदान करेगा। इसमें सिंगापुर का अनुभव अत्यंत उपयोगी है।

प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग को बढ़ावा देना

मोदी ने उभरती प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करने की बात दोहराते हुए कहा, "प्रौद्योगिकी और नवाचार हमारी साझेदारी के मज़बूत स्तंभ हैं। हमने एआई, क्वांटम और अन्य डिजिटल प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है।" उन्होंने भारत-सिंगापुर हैकाथॉन के माध्यम से युवाओं के बीच सहयोग बढ़ाने की भी घोषणा की और यूपीआई तथा पेनाउ एकीकरण के माध्यम से डिजिटल कनेक्टिविटी में सफलता पर प्रकाश डाला।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर में शांति का मार्ग प्रशस्त! कुकी-ज़ो NH-2 खोलने पर सहमत, हिंसाग्रस्त राज्य को राहत

आर्थिक और विनिर्माण संबंधों को मज़बूत करना

आर्थिक सहयोग पर चर्चा करते हुए, मोदी ने आपसी व्यापार को गति देने के लिए आसियान के साथ द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते और मुक्त व्यापार समझौते जैसे व्यापार समझौतों की समीक्षा करने की बात कही। उन्होंने चेन्नई में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और स्थायी औद्योगिक पार्क जैसी पहलों के माध्यम से भारत के उन्नत विनिर्माण को समर्थन देने में सिंगापुर की भूमिका को रेखांकित किया।


प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती