PM मोदी और राहुल गांधी ने तरुण गोगोई के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य के बारे में जानकरी ली, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोगोई (84) की तबीयत शनिवार दोपहर बिगड़ गई थी। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और वह बेहोश हो गए थे। इसके अलावा उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर किया याद

वह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में भर्ती हैं। तरुण गोगोई के बेटे तथा लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने पत्रकारों से कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुझे फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। गौरव ने कहा कि कई लोग उनसे मिलने आए। इसके अलावा कई मुख्यमंत्रियों और देशभर के नेताओं ने भी उनके पिता का हाल-चाल जाना।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान