भारत को टुकड़ों में देखना नासमझी का परिणाम, कांग्रेस से PM मोदी ने पूछा- सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वालों के साथ की क्या मजबूरी?

By अभिनय आकाश | Apr 15, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कई मुद्दों पर खुलकर बात की और कहा कि उनके पास देश के लिए शानदार योजनाएं हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है और इन फैसलों का उद्देश्य देश का समग्र विकास करना है। तथाकथित 'उत्तर-दक्षिण विभाजन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को टुकड़ों में देखना भारत के प्रति नासमझी का परिणाम है। अगर आप हिंदुस्तान में देखें प्रभु राम के नाम से जुड़े हुए गांव सबसे ज्यादा कहां है? तो वह तमिलनाडु में है। अब आप इसको कैसे अलग कर सकते हैं। विविधता हमारी ताकत है, हमें इसका जश्न मनाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: डीएमके और कांग्रेस की विचारधारा तमिल संस्कृति के खिलाफ, PM मोदी बोले- MGR जैसे नेताओं के सपनों को पूरा करना चाहते हम

डीएमके की हालिया 'सनातन विरोधी' टिप्पणी और उस पर जनता के आक्रोश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना उनकी क्या मजबूरी है?...कांग्रेस की मानसिकता में ये कौन सी विकृति है। कांग्रेस के आरोप पर कि '400 पार से संविधान रद्द हो जाएगा' पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो व्यक्ति UN में जाकर दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा का गुणगान करता है,किस आधार पर उस व्यक्ति पर आप ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं? समस्या उनमें (विपक्ष) है वे देश को एक ही सांचे में ढालना चाहते हैं। हम विविधता की पूजा करते हैं...हम इसका जश्न मनाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Thiruvananthapuram में बोले PM Modi, केरल को भ्रष्ट सरकारों के चंगुल से खुद को बचाने की जरूरत

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं...किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं। एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है...कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा 

प्रमुख खबरें

No Limit friendship: रात के अंधेरे में लैंड किया स्पेशल विमान, अचानक चीन क्यों पहुंच गए मोदी के दोस्त पुतिन

Malti Joshi passes away: प्रख्यात कथाकार मालती जोशी का निधन

मुंबई होर्डिंग हादसे के बाद खोज एवं बचाव अभियान बंद किया गया : NDRF

Vicky Kaushal के जन्मदिन पर भाई सनी कौशल ने शेयर की पुरानी तस्वीर, देखें पोस्ट