संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी, नई उमंग और नए उत्साह से करेंगे काम

By अंकित सिंह | Jun 17, 2019

आज से शुरू हो रहे संसह सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एक नया सत्र शुरू हो रहा है और इस सत्र की शुरुआत से ही नई उम्मीदें और सपने हैं। आजादी के बाद से, इस लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक महिला मतदाता और महिला सांसद देखी गईं। मोदी ने कहा कि  कई दशकों के बाद किसी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए पूर्ण बहुमत हासिल किया है। लोगों ने हमें फिर से देश की सेवा करने का मौका दिया है। मैं सभी पक्षों से अनुरोध करता हूं कि वे उन फैसलों का समर्थन करें जो लोगों के हित में हैं।

 

विपक्ष को भी मोदी ने सलाह देते हुए कहा कि पक्ष और विपक्ष से ज्यादा निस्पक्ष का होना महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि हम पांच सालों के लिए इस सदन की गरिमा को उठाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आप नंबर की चिंता छोड़कर तर्क के साथ सरकार की आलोचना करिए। 

 

प्रमुख खबरें

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी

सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार की महत्ता पर India, अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं: US