'अब भारत 6G की तैयारी कर रहा...' पीएम मोदी ने प्लान को लेकर की बड़ी घोषणा, जानें कैसे 5G से होगा अलग?

By Kusum | Aug 15, 2023

आज पूरे देश में आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके के पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण के दौरान 6G को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, देश में जल्द 6G को लाने की तैयारी में हैं। 


बता दें कि, अपने भाषण में पीएम ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के अलावा, वैश्विक स्तर पर सबसे किफायती मोबाइल डेटा प्लान और इंटरनेट सेवाएं प्रदान करता है। 


साथ ही उन्होंने कहा कि टास्ट फोर्स पहले से ही मौजूद है और भारत 5G से 6G में तेजी से बदलाव करने की दिशा में काम कर रहा है। साथ ही पीएम ने कहा, हमने 6 जी टास्क फोर्स का गठन किया है। देश ने 5 जी का सबसे तेज राष्ट्रव्यापी रोलआउट हासिल किया है। "

बता दें कि, इसी साल की शुरुआत में पीएम मोदी ने भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया था। जिसका उद्देश्य 6जी के क्षेत्र में अनुसंधान एंव विकास शुरू करना है और नई तकनीक को तेजी से अपनाने में मदद करेगा।  

 

5G और 6G में अंतर


  • 6G, 5G से कहीं ज्यादा पावरफुल और तेज स्पीड वाला होने वाला है। 6जी में स्पीड के अलावा और भी बहुत कुछ है। 6जी अनोखा होने वाला है क्योंकि ये जमीन और आसमान दोनों पर काम कर सकता है। जो 5 जी के मामले में नहीं है। ये अनगिनत मशीनों और गैजेट्स को एक साथ जोड़ देगा। 
  • स्पीड के मामले 5 जी पहले से ही 4जी एलटीई-एडवांस्ड की तुलना में 10,000 एमबीपीएस तक की सैद्धांतिक गति के साथ एक बड़ा सुधार प्रदान करता है।  
  • लेकिन 6जी चीजों को बहुत आगे ले जाने के लिए तैयार है। दूरसंचार विभाग द्वारा जारी 6जी विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार, 6 जी 1 टेराबिट प्रति सेकेंड तक की गति के साथ अल्ट्रा-लो देरी प्रदान करेगा। 

प्रमुख खबरें

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म

Delhi Dwarka Murder Case | दिल्ली के द्वारका में महिला की गला घोंटकर हत्या, लापता पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज