PM मोदी ने महिंदा राजपक्षे को जीत के लिए दी बधाई, द्विपक्षीय संबंध और मजूबत होने का जताया भरोसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे को चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के लिये बुधवार को बधाई देते हुए दोनों देशों के संबंधों के और अधिक मजबूत होने का भरोसा जताया। मोदी ने राजपक्षे बंधुओं को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश ने PM मोदी से कहा- हमारा लक्ष्य है कि प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना जांच हो

गोताबाया राजपक्षे ने बुधवार को 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई। भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजूबत होने का भरोसा जताया है। उन्होंने कि वह कोविड-19 से प्रभावित दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को उबारने समेत कई मुद्दों पर गोताबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

प्रमुख खबरें

Bondi Beach Terror Attack | सिडनी नरसंहार के लिए पाकिस्तानी बाप-बेटे ज़िम्मेदार, 16 मासूमों की आतंकियों ने गोली मार कर ले ली जान

Iraq की सर्वोच्च संघीय अदालत ने चुनाव नतीजों पर मुहर लगाई

NATO में शामिल नहीं होगा Ukraine, क्षेत्र छोड़ने के लिए अमेरिकी दबाव नहीं चाहते: Zelenskyy

CM Stalin का शाह पर निशाना, कहा-राज्य ‘अहंकार’ के समक्ष नहीं झुकेगा