PM Modi ने बांटे अपॉइंटमेंट लेटर, 51 हजार युवाओं को मिली नौकरी

By रितिका कमठान | Sep 26, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर बांटे हैं। इन अपॉइंटमेंट लेटर पानी वाली युवाओं को अलग-अलग विभागों में नौकरी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नई दिल्ली के रायसिना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे हैं।

रोजगार मेला के तहत देश के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े युवाओं को 51000 अपॉइंटमेंट लेटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांटे हैं। बता दें कि देशभर के 46 स्थान पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इस रोजगार मेले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भर्तियां हुई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार की नियुक्तियों में महिलाओं की संख्या भी अधिक है। ये नारी सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है। आज का समय वो है जब भारत की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। इस दौरान युवाओं को कई अवसर मिलेंगे। बता दें कि सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर 51000 से अधिक युवाओं को दिए गए हैं। युवाओं को यह नौकरियां कई विभागों में मिली है।

जानकारी के मुताबिक नए कर्मचारियों की भर्ती भारतीय डाक विभाग भारतीय लेख परीक्षा लेखा विभाग परमाणु ऊर्जा विभाग राजस्व विभाग उच्च शिक्षा विभाग रक्षा मंत्रालय और विभिन्न विभागों में की गई है। इसके साथ ही कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन माड्यूल भी जारी है जिसके जरिए नवनियुक्त कर्मचारी खुद को प्रशिक्षित भी कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर सीखने के लिए 680 से अधिक ई लर्निंग सिलेबस उपलब्ध है। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज