गाजा के अस्पताल में लोगों के मारे जाने पर PM Modi ने जताया दुख, कहा- हमले के पीछे कौन, जिम्मेदारी तय हो

By अंकित सिंह | Oct 18, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया और जारी संघर्ष में नागरिक हताहतों की निंदा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना। जारी संघर्ष में नागरिकों की हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्र का PM Modi करेंगे उद्घाटन


बुधवार को गाजा के एक अस्पताल पर हमला हुआ जिसमें बच्चों समेत सैकड़ों लोग मारे गए। जहां हमास ने हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया, वहीं इजरायली रक्षा बलों ने हमले के पीछे फिलिस्तीनी समूह इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार ठहराया, जिसे इस्लामिक जिहाद ने खारिज कर दिया। इजराइल के अधिकारियों ने इस घटना में इजराइली रक्षा बलों की संलिप्तता से इनकार किया और कहा है कि इस्लामिक जिहाद के आतंकवादियों द्वारा इजराइल की ओर दागे गए रॉकेट गलत दिशा में मुड़े और अस्पताल पर जा गिरे। 

 

इसे भी पढ़ें: गगनयान मिशन को लेकर PM Modi की बड़ी बैठक, 2040 तक चंद्रमा पर पहला भारतीय भेजने का रखा लक्ष्य


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गाजा में आज एक अस्पताल पर हुए हमले में सैकड़ों फलस्तीनियों की मौत से मैं अत्यंत दुखी और व्यथित हूं, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। अस्पताल और चिकित्साकर्मियों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत संरक्षण प्राप्त होता है।’’ ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में गुतारेस ने कहा कि कई लोगों का जीवन और समूचे क्षेत्र का भविष्य अधर में है। उन्होंने ऐतिहासिक मानवीय तकलीफ को कम करने के लिए पश्चिम एशिया में तत्काल ‘‘मानवीय संघर्ष विराम’’ का आह्वान किया है।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution पर बोला चीनी दूतावास, हमने समस्या की जड़ पर वार कर धुएं को उड़ा डाला

Karwar में नेवल बेस पर जासूसी! INS कदंबा के पास चाइनीज GPS ट्रैकर से लैस पक्षी मिला

हवन होने के बाद बची हुई राख का क्या करें? करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत

RSS chief Bhagwat ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की