Khaleda Zia Unwell | बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत गंभीर, भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त की चिंता, दिया हर तरह की मदद का आश्वासन

By रेनू तिवारी | Dec 02, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर गहरी चिंता व्यक्त की और हरसंभव सहायता की पेशकश की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर बहुत चिंतित हूं, जिन्होंने कई वर्षों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में योगदान दिया है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हमारी प्रार्थनाएं। भारत हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है।’’ बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष जिया (80) को 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सीने में संक्रमण की शिकायत थी, जिससे उनके हृदय और फेफड़े प्रभावित हुए।

खालिदा ज़िया ‘बहुत बीमार’

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की 80 साल की चेयरपर्सन खालिदा ज़िया को 23 नवंबर को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सीने में इन्फेक्शन हो गया, जिससे उनके दिल और फेफड़ों दोनों पर असर पड़ा। चार दिन बाद, तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं खालिदा ज़िया को उनकी सेहत से जुड़ी कई दिक्कतें बिगड़ने के बाद कोरोनरी केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया।

एक लोकल न्यूज़ पोर्टल ने BNP के वाइस-चेयरमैन एडवोकेट अहमद आज़म खान के हवाले से बताया कि ज़िया की हालत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है। ढाका में एवरकेयर हॉस्पिटल के बाहर उन्होंने रिपोर्टरों से कहा, "उनकी हालत बहुत नाजुक है। पूरे देश से दुआ मांगने के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता।" न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, BNP के सेक्रेटरी जनरल मिर्ज़ा फ़ख़रुल इस्लाम आलमगीर ने भी कन्फ़र्म किया कि ज़िया की हालत अभी भी क्रिटिकल है और उनका इलाज चल रहा है, लोकल और इंटरनेशनल मेडिकल स्पेशलिस्ट उनकी सेहत का ध्यान रख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Bhaum Pradosh Vrat 2025: संकटों से मुक्ति का महाव्रत, भौम प्रदोष पर करें ये खास उपाय, खुश होंगे भोलेनाथ

 

tbsnews.net ने आलमगीर के हवाले से कहा, "वह बहुत बीमार हैं। पूरा देश उनके ठीक होने की दुआ कर रहा है... वह बहुत बीमार हैं, और हमारे डॉक्टर हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। लोकल और विदेशी स्पेशलिस्ट उनके इलाज में शामिल हैं। वे अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

ज़िया को लिवर और किडनी की दिक्कतों, डायबिटीज़, आर्थराइटिस और आँखों से जुड़ी बीमारियों सहित कई दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम भी हैं। इस साल की शुरुआत में, ज़िया लंदन में एडवांस्ड मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए चार महीने बिताने के बाद बांग्लादेश लौटी थीं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan | पूर्व PM इमरान खान से मिलने की मांग पर PTI का देशव्यापी विरोध, रावलपिंडी में धारा 144 लागू, पाकिस्तान में अशांति का अंदेशा

 

और BNP के एक्टिंग चेयरमैन, तारिक रहमान, 2008 से लंदन में रह रहे हैं, जबकि उनके दूसरे बेटे, अराफ़ात रहमान की इस साल कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी।

रविवार को, तारिक ने इशारा किया कि उनकी वापसी पर शक है, जबकि उनकी माँ ढाका में क्रिटिकल कंडीशन में हैं। फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश लौटना "पूरी तरह" उनके कंट्रोल में नहीं है, जिससे राजनीतिक या कानूनी अड़चनों की अफवाहें फैलने लगीं। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Chaturvedi का Modi सरकार पर हमला, बोलीं- UGC नियमों पर अपनी जिम्मेदारी से भागी केंद्र

Bangladesh का नया ड्रामा शुूरू, भारत से तोड़ेगा सबसे बड़ा समझौता

एक तरफ Alliance की पेशकश, दूसरी ओर DMK-BJP पर हमला, Thalapathy Vijay का क्या है Political Game?

फ्रांस ने निकाल फेंकी अमेरिकी कंपनी, अपनाया स्वदेशी