दिल्ली ब्लास्ट पर भूटान से PM मोदी ने दिया दो टूक मैसेज, षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

By अंकित सिंह | Nov 11, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक कार विस्फोट पर गहरा दुख व्यक्त किया, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। भूटान की राजधानी थिम्पू की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक दुखद घटना घटी। मैं उन परिवारों का दर्द समझ सकता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।

 

इसे भी पढ़ें: भारत ने खुद...Delhi Red Fort Blast पर पाकिस्तान चलाने लगा प्रोपोगैंडा


प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं भारी मन से यहाँ आया हूँ। कल दिल्ली में हुई घटना ने सभी को झकझोर दिया है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के बाद से ही वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल रात मैं सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियाँ इस विवाद की तह तक जाएँगी। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। सोमवार शाम ऐतिहासिक लाल किले के पास खड़ी एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।


जाँच एजेंसियों ने हमले के कारणों और इसके पीछे के लोगों का पता लगाने के लिए गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत बहु-एजेंसी जाँच शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पू पहुँचे, जहाँ उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-भूटान साझेदारी को गहरा करना और भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है।

 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah High Level Meeting: दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, एक्शन शुरू!


प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी के साथ मेल खाती है। वह थिम्पू के ताशीछोद्ज़ोंग में पवित्र अवशेषों की पूजा भी करेंगे और भूटान की शाही सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भाग लेंगे।

प्रमुख खबरें

आप दूरी बनाकर सुकून पाते हैं या बेचैन हो जाते हैं? जानें कौन सी है आपकी Attachment Style

Pune में लापता पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी हिरासत में

मार्केट का गेम बदलने की तैयारी में TATA Motors, पेट्रोल वैरिएंट में आ रही टाटा हैरियर और सफारी

वोट चोरी कांग्रेस का मुद्दा, ‘इंडिया’ गठबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं: उमर