राहुल गांधी ने की बदजुबानी, कहा- मोदी ने जूता मारकर आडवाणी को स्टेज से उतारा

By अनुराग गुप्ता | Apr 05, 2019

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए बदजुबानी कर दी है। बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी द्वारा ब्लॉग लिखे जाने के बाद राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू शिष्य का रिश्ता होता है ना, गुरू आडवाणी जी है। मोदी ने गुरू को कुर्सी से उतार दिया और शिष्य गुरू के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मोदी ने आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने राजनीतिक रूप से असहमत होने वाले को कभी नहीं माना राष्ट्र विरोधी: आडवाणी

राहुल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी हिन्दू धर्म की बात करते है। हिन्दू धर्म में कहा लिखा है कि हिंसा करना चाहिए, कहा लिखा है कि मारना चाहिए। राहुल ने बार-बार रैली में कहा कि मोदी ने आडवाणी को स्टेज से फेंक दिया है। उल्लेखनीय है कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। जिसको लेकर वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखा था और कहा कि पहले देश, फिर पार्टी, आख़िर में ख़ुद।

प्रमुख खबरें

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज

SBI का होम लोन पोर्टफोलियो ₹10 लाख करोड़ पार, बैंक की सबसे बड़ी यूनिट का नया कीर्तिमान