प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे से चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच करीबी सहयोग और बढाने के तरीकों पर भी बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच भोज पर हुई बैठक में श्रीलंका में भारत की विकास परियोजनाओं सहित सभी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े सभी विषयों और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करनके के तरीकों पर चर्चा की।’’ अपनी पत्नी मैत्री विक्रमसिंघे के साथ आए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री भारत के चारदिवसीय दौरे पर हैं। वह सबसे पहले बेंगलुरू गये थे। बताया जाता है कि बातचीत में मछुआरों से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील