By अंकित सिंह | Mar 03, 2022
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधान मंत्री फूमिओ किशिदा के साथ क्वाड नेताओं के एक आभासी शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस बैठक में नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन को लेकर बड़ी बात कही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कूटनीति और बातचीत के जरिए ही यूक्रेन मसले का हल निकाला जाना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में यूक्रेन की स्थिति और इसके मानवता पर प्रभावों पर भी चर्चा की गई।’’ बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने दोनों देशों से वार्ता व कूटनीति की ओर लौटने की भारत की अपील दोहराई। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि क्वाड को अपने मूल लक्ष्य पर ही रहना चाहिए।
जापान के प्रधान मंत्री फूमिओ किशिदा ने कहा कि चार देशों के क्वाड समूह के नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि यूक्रेन के साथ जो हो रहा है उसे इंडो-पैसिफिक में नहीं होने दिया जाना चाहिए। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का जिक्र करते हुए किशिदा ने कहा कि हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इस तरह की ताकत के साथ यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। किशिदा ने संवाददाताओं से कहा, "हम इस बात से भी सहमत हैं कि यह विकास एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को साकार करने की दिशा में काम करना और भी महत्वपूर्ण बनाता है।"